LIVE TVउत्तर प्रदेशप्रयागराजब्रेकिंग न्यूज़

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत सफाई कर दिया संदेश

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत एडीओ पंचायत प्रेमचंद सिंह के नेतृत्व में ब्लॉक कर्मियों ने चलाया सफाई अभियान

प्रयागराज गौरव।  स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत यमुनापार के कौंधियारा ब्लॉक में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु सफाई अभियान शुरू किया गया। इस अभियान के माध्यम से घरों के आसपास, गली मोहल्ले, सभी जगह साफ-सफाई की गई और साफ सफाई रखने का संदेश भी दिया गया। साथ ही ग्रामवासियों को स्वच्छता के संबंध में शपथ भी दिलाई गई। एडीओ पंचायत प्रेमचंद सिंह ने बताया कि साफ सफाई और स्वच्छता के संदर्भ में जन-जन को जागरूक होना अनिवार्य है। हर कोई स्वच्छता का महत्व समझे, इसीलिए यह अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छता के इस महाअभियान में एक साथ मिलकर अपने गांव व कस्बे में अधिक संख्या में शामिल होकर सहभागी बने।
सफाई कर्मी ब्लॉक अध्यक्ष कौंधियारा जगतपाल ने बताया कि शपथ ग्रहण के साथ आज रैली का भी आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान यह शपथ दिलाया गया की कौंधियारा ब्लॉक के प्रत्येक ग्राम पंचायत को स्वच्छ बनाएंगे। सफाई कर्मियों ने रैली कौंधियारा ब्लॉक परिसर से होते हुए रामभवन चौराहा तक निकाली गयी।

Prayagrajgaurav

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!