ब्रेकिंग न्यूज़

डा. मंजू वर्मा स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

प्रयागराज गौरव। क्षेत्र के अंतर्गत जोंकनई के मजरा रौहा (सुभाष नगर) में डॉक्टर मंजू वर्मा आइडियल स्कूल में प्रधानाचार्य व अध्यापको द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व छात्र छात्राओं से केक कटवाकर बाल दिवस मनाया गया। बाल दिवस 14 नवंबर को मनाया जाता है। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाते हैं, जो बच्चों के लिए विशेष उत्साह और आनंद का अवसर होता है। इस दिन बच्चों के प्रति अपने स्नेह को दर्शाने और उनके जीवन में खुशियां भरने के लिए माता-पिता कई तरह की गतिविधियां करते हैं। इस खास अवसर पर स्कूल के सभी स्टाफ मिलकर बच्चों के साथ बाल दिवस मनाते दिखे हैं। कई स्कूलों में बाल दिवस के मौके पर छुट्टी भी होती है। ऐसे में इस साल गुरुवार को बाल दिवस मनाया गया है।विद्यालय के निदेशक सुभाष तिवारी व आशीष मिश्रा सहित बृजेश शुक्ला, शिवम जायसवाल, संजय तिवारी, महिमा सिंह, नीतू विश्वकर्मा, आरजू बानो, आंचल, नेहा, शिवशंकर आदि लोग उपस्थित रहे।

Prayagrajgaurav

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!