आज पीएम मोदी करेंगे पांच सौ से अधिक परियोजनाओं का शुभारंभ
सात हजार करोड़ की लागत से 565 परियोजनाओं का किया जाएगा लोकार्पण

प्रयागराज गौरव। महाकुम्भ 2025 से जुड़ी सात हजार करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगा पूजन के साथ करेंगे। इसके बाद संगम तट पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे जिसके लिए संगम तट पर भव्य पंडाल तैयार हो गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संगम तट पर बटन दबाकर आज शुक्रवार को लगभग सात हजार करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत करने जा रहे हैं। जिसको लेकर प्रयागराज मेला प्राधिकरण द्वारा परियोजनाओं की सूची तैयार कर पीएमओ कार्यालय पहले ही भेजी जा चुकी है।
प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए संगम तट पर पंडाल बनकर तैयार है, जहां लगभग दस हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।जबकि जनसभा के दौरान लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।जिसके लिए ब्लॉक स्तर पर दस से पंद्रह बसों को भेजा जा रहा है, जिससे दूरदराज ग्रामीण इलाको से भीड़ जुटाया जा सके।
इसके पूर्व बृहस्पतिवार को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने संगम तट सहित बड़े हनुमान मंदिर और अक्षयवट कॉरिडोर सहित अन्य जगहों पर पहुंचकर महाकुंभ से जुड़े कार्यों की समीक्षा व निरीक्षण किया। इसके पूर्व मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत व मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने मुख्यमंत्री के आने के एक दिन पूर्व बड़े हनुमान मंदिर व अक्षयवट कॉरिडोर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया था।
पंडाल में लगभग तीन दर्जन से अधिक ब्लाक बनाए गए हैं, जिसमें वीआईपी सहित हजारों लोगों के लिए बैठने का प्रबंध किया गया है। तीन दिन पूर्व से ही संगम तट पर पीएमओ और एसपीजी की टीम ने पहुंचकर जनसभा स्थल,अक्षयवट व हनुमान मंदिर कॉरिडोर का जायजा लिया, जिन जगहों पर पीएम को जाना है।
हालांकि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उन्हीं परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाना है,जो पूरी तरह से पूरी की जा चुकी हैं। हालांकि मेला अधिकारी विजय किरण आंनद का कहना है कि दोनों परियोजनाओं का ज्यादातर कार्य पूर्ण कर लिया गया है।रंगरोगन व फिनिशिंग सहित केवल एक हफ्ते का कार्य शेष बचा है। प्रधानमंत्री मोदी इस बार अपनी जनसभा के माध्यम से दुनिया को डिजिटल युक्त और प्लास्टिक मुक्त महाकुम्भ का संदेश देंगे।
●पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल का पंडाल देख भड़के योगी
गुरुवार की दोपहर पीएम मोदी के प्रोग्राम की तैयारी को देखने के लिए सीएम योगी संगम नोज पहुंचे। वहां उन्होंने गंगाजल से आचमन के बाद महाकुंभ में बने मोदी की जनसभा स्थल पहुंचे ।जनसभा का पंडाल देख अधिकारियों से उन्होंने नाराजगी व्यक्त की ।उन्होंने अफसरों से पूछा कि अगर अंदर भीड़ बढ़ती है है तो लोगों को घुटन नहीं होगी! जवाब में अफसर ने बताया कि अंदर हैंगर लंबा लगा हुआ है ।इसे अगर हटाने में कई दिन लग जाएंगे। अफसर ने सीएम योगी को बताया कि मंच के सामने के कुछ परदे हटा दिया जाएगा। बाकी स्ट्रक्चर लगा रहेगा इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संतोष जताया।
●प्रमुख परियोजनाएँ जिनका किया जाएगा लोकार्पण –
●240 करोड़ की लागत से सात स्नान घाट
●हनुमान मंदिर कॉरिडोर
●फाफामऊ-हनुमानगंज मार्ग पर मनसैता ब्रिज
●अक्षयवट कॉरिडोर
●आईईआरटी आरओबी
●फाफामऊ-सोरांव आरओबी
●श्रंगवेरपुर धाम कॉरिडोर
●बेगम बाजार आरओबी
●फाफामऊ-सहसों आरओबी
●मजार के पास से सलोरी आरओबी
●फाफामऊ-कमलानगर आरओबी
●महर्षि भरद्वाज कॉरिडोर
●छिवकी-करछना आरओबी
●अलोपीबाग फ्लाईओवर
●बक्शी बांध आरओबी
फ़ोटो- संगम पर पीएम की सभा के लिए बना भव्य पंडाल
फ़ोटो- संगम में पीएम के कार्यक्रम के पूर्व स्थलीय निरीक्षण करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ