LIVE TVअयोध्याउत्तर प्रदेशचित्रकूटझाँसीधर्मप्रयागराजब्रेकिंग न्यूज़मथुरालखनऊवाराणसी

महाकुंभ मेले को लेकर पत्रकारों की हुई अन्तर्राज्यीय बैठक

प्रयागराज गौरव। तीर्थराज प्रयाग में लगने वाले महाकुंभ में पत्रकारों की सुविधा व्यवस्था और उनके द्वारा समाचार संकलन हेतु समस्त सुविधाओ को लेकर नारीबारी विद्यालय के प्रांगण में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश द्विवेदी जी ने की । इस अवसर पर मध्य प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष राम लखन गुप्त,राष्ट्रीय महामंत्री सूर्यकांत शुक्ल, उत्तर प्रदेश के महामंत्री गोविंद शरण सिंह, वरिष्ठ पत्रकार दिवाकर त्रिपाठी, विजय शुक्ला, आलोक शुक्ला, शैलेश कुमार द्विवेदी, उदयवीर, इंद्र बहादुर, शैलेश कुमार, शिव मोहन, लवकुश पांडे, हरिश्चंद्र वर्मा, राजीव तिवारी,कमलापति त्रिपाठी, अनिल पांडे आदि की उपस्थिति प्रमुख रही। उपस्थित पत्रकारों ने इस मामले में पत्रकारों के द्वारा समाचार संकलन एवं प्रशासन की सूचना के प्रसारण विषयों पर विस्तार से चर्चा की। राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश द्विवेदी ने कहा कि देश के प्रमुख महाकुंभ मेला के अवसर पर विश्व के कोने- कोने से सनातन धर्म के अनुयायियों की उपस्थिति और उनके विचार सिद्धांत , पूजा उपासना पद्धति के समाचार एवं साथ साथ प्रशासन की सूचनाओं क प्रकाशन एवं प्रसारण हो उनके जिला प्रशासन, प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार के सहयोग से समन्वय बनाकर मेले को लेकर व्यापक स्तर पर रिपोर्टिंग की जाएगी तथा तीर्थ यात्रियों को यहां की संस्कृति और यहां की परंपरा को बताने का काम किया जाएगा। भारतीय पत्रकार संघ के संगठन से जुड़े पत्रकार लोग पूर्ण सक्रियता के साथ जिला प्रशासन से मिलकर सूचनाओं की जन जन तक पहुंचाने में अपनी भूमिका अदा करेंगे।

Prayagrajgaurav

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!