पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रही डोम सिटी, हिल स्टेशन जैसा होगा एहसास
51 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण किया जा रहा है डोमसीटी डोम सिटी में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 176 कॉटेज बनाए जा रहे हैं एक लाख दस हजार से 81 हजार तक देना होगा किराया

महाकुंभ नगर। हर किसी को महाकुम्भ 2025 का बड़े ही बेसब्री से इंतजार है।महाकुंभ को दिव्य, भव्य बनाने में योगी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। आयोजन के दौरान विश्व भर के कोने कोने से करोड़ों की संख्या में लोग पहुंचेंगे। कुम्भ हो या महाकुम्भ बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं। जिनके रुकने के लिए अरैल में अत्याधुनिक लग्जरी सुविधाओं से युक्त डोम सिटी व टेंट सिटी बनाया जा रहा है। जिनमें रामबाग पैलेस होटल जयपुर और होटल ताज मुम्बई जैसे 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं देने की तैयारियां चल रही है।
आयोजन के साक्षी बनने जा रहे करोड़ों पर्यटकों व श्रद्धालुओं के लिए महाकुम्भनगर के इस अरैल क्षेत्र को एक ऐसे भव्य शहर के रूप में तैयार किया जा रहा है, जिसे देखकर हर कोई चौंक जाएगा। यहां रुकने वाले पर्यटकों को अलग ही आनंद की अनुभूति होगी।
●अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी डोम सिटी
महाकुंभ में पहली बार डोम सिटी बसाई जा रही है। इसमें दी जाने वाली सुविधाएं भारत में और कहीं पर्यटकों को नहीं मिली है। यहां मिलने वाली सुविधा के आगे राजा-महराजाओं का महल भी फीका पड़ जाएगा। डोमसीटी में निर्मित कमरे पूरी तरह से पारदर्शी बनाए जा रहे हैं। जोकि रिमोट के जरिए ऑपरेट होंगे, जिसके द्वारा पर्दा हटाकर बाहर का सुंदर नजारा देखा जा सकता है।
रात्रि के दौरान इसमें रिमोट से डोम की छत के पर्दे हटाकर रात के अंधेरे में आसमान में चमकते तारों को भी देखा जा सकता है।यह सारी विशेषताएं श्रद्धालुओं व पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। जिसे पर्यटन विभाग के सहयोग से एक निजी कंपनी ईवो लाइफ स्पेस प्रा. लि. द्वारा निर्मित किया जा रहा है।
●51 करोड़ की लागत से हो रहा है निर्मित
कंपनी के निदेशक अमित जौहरी का कहना है कि यहां रुकने वाले पर्यटकों को हिल स्टेशन जैसा एहसास होगा। डोम सिटी का निर्माण लगभग 51 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। जिसको बनाने के लिए सैकड़ो इंजीनियर और कारीगर रात दिन बराबर लगे हुए हैं। इसे 15 से 18 फीट की ऊंचाई पर बनाया जा जा रहा है, जिसमें कुल 44 डोम बन रहे हैं। इसमें 360 डिग्री पोली कार्बन शीट के डोम हैं। ये पूरी तरह बुलेट प्रूफ और फायर प्रूफ हैं।डोम सिटी आर्टिटेक ऐश्वर्या चौधरी ने बताया कि पूरी डोम सिटी में 176 कॉटेज बनाए जा रहे हैं, जहां ठहरने के लिए सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगी।साइट मैनेजर ई० प्रखर सिंह ने बताया कि 16×16 के प्रत्येक कॉटेज एसी, गीजर युक्त होगा। शाकाहारी भोजन की व्यवस्था होगी। डोम का किराया स्नान पर्व के दिन एक लाख 10 हजार और सामान्य दिनों के लिए 81 हजार निर्धारित गया है। वहीं कंपनी के निदेशक का कहना है कि कॉटेज के वातावरण को आध्यात्मिक बनाने के लिए यहां धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन भी किए जाएंगे।
साइट मैनेजर इं० नितिन सिंह ने बताया कि डोम सिटी के अंतर्गत वाई-फाई की सुविधा के साथ पहली बार, एलिवेटेड डोम में प्रीमियम श्रेणी के प्रवास का अनुभव महसूस होगा। शानदार इंटीरियर, 360 डिग्री व्यू, पर्यावरण के अनुकूल डिज़ाइन और टिकाऊ सामग्रियों के साथ, यह बेहद आरामदायक बनाया गया है।
●मेडिकल और योग जैसी सुविधाओं से होगा सुसज्जित
वहीं दूसरी ओर अरैल में ही श्रद्धालुओं के लिए टेंट सिटी का भी निर्माण किया जा रहा है, जिसके आगे 5 स्टार होटल भी फेल हो जाएंगे। टेंट सिटी में रहने वाले लोगों को इनिंग हॉल में बुफे और खानपान से जुड़ी सुविधाओ के साथ मेडिकल सुविधा भी दी जाएगी। साथ ही घूमने के लिए बैटरी गाड़ी के साथ बाइक की भी सुविधा दी जाएगी। श्रद्धालुओं को थकान मिटाने के लिए योग और स्पा की भी सुविधा प्रदान की जा रही है। यहां एक दिन रहने के लिए श्रद्धालुओं को दस हजार से इक्कीस हजार तक की राशि अदा करनी होगी। महाकुम्भ 2025 के साक्षी बनने जा रहे करोड़ों पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए अरैल क्षेत्र में आधुनिकता का एक ऐसा भव्य शहर तैयार हो रहा है जिसे देखकर हर कोई चौंक जाएगा।