LIVE TVउत्तर प्रदेशदेशधर्मप्रयागराजब्रेकिंग न्यूज़महा कुम्भनगरलखनऊविश्वव्यापारस्वास्थ्य

चितशक्ति संस्था के आकर्षक प्रोडक्ट्स लुभा रहे लोगों को

 

महाकुम्भनगर। मेला घूमने का शौक हर किसी को होता है और जब अच्छा सामान खरीदने का मौका मिलता है, तो महिलाएं और पुरुष दोनों ही मेले से खरीदारी करना पसंद करते है।मेला घूमने के लिए दूर-दराज से लोगों का हुजूम उमड़ रहा है।
मेले में ट्रेडिशनल, कास्मेटिक, आयुर्वेदिक व हर्बल धूप,आयुर्वेदिक व हर्बल धूप शुद्ध सुगंध तेल, हस्तशिल्प के साथ साथ प्रदेश के कई शहरों के व्यापारी भी अपने यहां के खास उत्पाद को प्रदर्शित कर रहे हैं।

अगर आप आस्था की नगरी तीर्थराज प्रयागराजआस्था की नगरी तीर्थराज प्रयागराज में हैं और अपने बच्चों के साथ कहीं घूमने की इच्छा रखते हैं तो पहुंच जाएं सेक्टर-23 में, जहां मुम्बई की संस्था चितशक्ति द्वारा उच्च गुणवत्ता वाले सुगंध उत्पाद – आयुर्वेदिक धूप, हर्बल धूप, शुद्ध सुगंध तेल और प्राकृतिक सुगंध स्प्रे उपलब्ध हैं जो वातावरण को शुद्ध करने के साथ साथ शांति और संतुलन का माहौल विकसित करने में मददगार साबित होगा।
चितशक्ति संस्थान के एक्सिक्यूटिव मैनेजर आशीष व्यास  आशीष व्यासद्वारा बताया गया कि हमारे संस्थान द्वारा सेक्टर-23 में कैम्प लगाया गया है। जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग हमारे उत्पाद को पसंद कर रहे हैं।इन उत्पादों की खासियत यह है कि ये आयुर्वेदिक धूप, हर्बल धूप, शुद्ध सुगंध तेल और प्राकृतिक सुगंध स्प्रे द्वारा निर्मित हैं। प्रत्येक उत्पाद व्यक्ति के भीतर और बाहर शांति को पहचानने और अनुभव करने के प्रयासों को पूरा करता है।
संस्था द्वारा यह सभी जीवन को स्थायी आनंद और कल्याण से भर देती है।हर प्रकार की सामग्री उचित मूल्य में उपलब्ध है।

Prayagrajgaurav

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!