LIVE TVउत्तर प्रदेशप्रयागराजब्रेकिंग न्यूज़महा कुम्भनगर

सीएम योगी ने मंत्रियों के संग संगम में लगाई डुबकी, बैठक के दौरान 17 प्रस्ताव हुए पास

बैठक में सूबे के 54 मंत्री रहे मौजूद

योगी कैबिनेट में विंध्य एक्सप्रेसवे को मंजूरी

  1. कैबिनेट बैठक के बाद सीएम ने किए कई बड़े ऐलान

महाकुम्भनगर। बुधवार को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ और उनका मंत्रिमंडल प्रयागराज पहुंचा, निर्धारित समय पर कैबिनेट की बैठक सम्पन्न हुई। कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्ताव पास किए गए।सीएम सीएम योगी समेत सभी मंत्री अरैल स्थित वीआपी घाट से बोट के जरिए संगम पहुँचे और त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई।

 

योगी सरकार बुधवार को अरैल के सेक्टर तेईस में मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल हुआ। इस बैठक में प्रयागराज समेत पूरे प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं पर अन्तरिम मुहर लगी। बैठक में मिर्जापुर से प्रयागराज तक विंध्य एक्सप्रेसवे को मंजूरी दी गई है। तीन नए जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाने को मंजूरी दी गयी। साथ ही एयरोस्पेस और डिफेंस से संबंधित पॉलिसी नए सिरे से बनाने की बात कही।

नमामि गङ्गे तव पादपङ्कजं सुरासुरैर्वन्दितदिव्यरूपम्। भुक्तिं च मुक्तिं च ददासि नित्यं भावानुसारेण सदा नराणाम्।। श्लोक को लिखकर मुख्यमंत्री ने अपने एक्स हैंडल से किया ट्वीट किया।

 

डिप्टी सीएम केशव मौर्य व बृजेश पाठक भी रहे मौजूद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और अन्य कैबिनेट मंत्री प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम पर मौजूद रहे।

 

सीएम योगी ने मंत्रियों संग संगम घाट पर किया स्नान

त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के साथ साथ सीएम और उनके मंत्री एक दूसरे पर पानी की बौछार करते और हंसी ठिठोली करते दिखलाई पड़े।जिसमें मुख्यमंत्री और उनके सहयोगी डुबकी लगाने के बाद मां गंगा का आचमन भी किया।

त्रिवेणी स्नान के बाद सीएम योगी ने कहा कि आज प्रयागराज में मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ ‘विष्णुपदी’ मां गंगा का पूजन-अर्चन एवं आरती करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जय माँ गंगे!

कैबिनेट में इन फैसलों को मिली मंजूरीकैबिनेट में इन फैसलों को मिली मंजूरी

– मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेस वे का विस्तार होगा। मिर्जापुर होते हुए इसे गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाएगा, जिसे प्रयागराज-काशी एक्सप्रेस कहा जाएगा। चित्रकूट के रास्ते इसे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से भी जोड़ा जाएगा।

-लखनऊ की तर्ज पर प्रयागराज-चित्रकूट और वाराणसी-विंध्य विशेष विकसित क्षेत्र (स्पेशल डेवलेपमेंट रीजन) बनाया जाएगा।

-प्रयागराज में सलोरी से हेतापट्टी के बीच फोर लेन ब्रिज और यमुना के सिग्नेचर ब्रिज के समान एक और पुल को कैबिनेट ने मंजूरी दी।

-प्रयागराज, आगरा और काशी नगर निगम की ओर से बांड जारी किया जाएगा। प्रयागराज में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के लिए बांड जारी होगा।

-प्रदेश में अभियोजन निदेशालय की स्थापना को भी कैबिनेट से मंजूरी मिली है।

-2018 में बनाए गई एयरोस्पेस और डिफेंस इम्पलाइमेंट पॉलिसी नए सिरे से बनाई जाएगी, जिसमें इंसेंटिव की व्यवस्था की जाएगी।

-मिर्जापुर में दस हजार करोड़ के निवेश सहित मुरादाबाद और कुछ और जिलों में निवेश के लिए मिले प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दी है।

-युवाओं को स्मार्ट फोन और लैपटॉप वितरित करने के लिए बजट की व्यवस्था की जाएगी।

-बलरामपुर स्थित केजीएमयू के सेटेलाइट सेंटर को मेडिकल कॉलेज की तरह विकसित किया जाएगा।

-बागपत, हाथरस और कासगंज में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी।

 

एयरोस्पेस तथा रक्षा इकाई एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति 2024 मंजूर

उत्तर प्रदेश एयरोस्पेस तथा रक्षा इकाई एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति 2024 को मंजूरी दी गई।

 

मेडिकल कॉलेज होंगे स्थापित

– जनपद हाथरस,बागपत, व कासगंज में भारत सरकार की वायबिलिटी गैप फंडिंग के अंतर्गत PPP मोड पर मेडिकल कॉलेज सन्चालित किये जाने हेतु सफल निविदादाता का चयन किये जाने के सम्बंध में प्रस्ताव को मंजूरी दी गई

– स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, बलरामपुर की स्थापना हेतु 166 बेडेड राजकीय संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर को चिकित्सा शिक्षा विभाग के पक्ष में निःशुल्क हस्तातंरण किये जाने व जनपद बलरामपुर में स्थापित किये जा रहे KGMU के सेटेलाइट सेंटर को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, बलरामपुर में परिवर्तित किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई

 

सीआईआईआईटी की स्थापना को दी मंजूरी

टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड के सहयोग से प्रदेश के 62 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानो का उन्नयन, व 5 सेंटर फॉर इनोवेशन, इंवेंनशन, इन्क्यूबेशन एंड ट्रेनिंग की स्थापना किये जाने के सम्बंध में प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

 

अभियोजन निदेशालय की स्थापना के संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी

योगी कैबिनेट बैठक में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 20 के अंतर्गत अभियोजन निदेशालय की स्थापना के संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी मिली है।

 

 

गंगा पर निर्मित होगा सिक्स लेन पुल

योगी आदित्यनाथ ने बैठक के दौरान बताया कि गंगा एक्सप्रेस-वे को चित्रकूट से जोड़ने के लिए, बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे को गंगा एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा। गंगा नदी में 6-लेन का पुल निर्मित किया जा रहा है। एक और 4-लेन का पुल निर्मित किया जाएगा।

 

प्रयागराज से जुड़ेगा गंगा एक्सप्रेस-वे

योगी आदित्यनाथ ने बैठक के दौरान बताया कि प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों के लिए सतत विकास करने के लिए, हम एक विकास क्षेत्र विकसित करेंगे। इसके बुनियादी ढांचे के लिए, गंगा एक्सप्रेसवे का विस्तार किए जाने की योजना है। मिर्ज़ापुर से भदोही से काशी, चंदौली और ग़ाज़ीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ा जाएगा।

अरैल में भी एक पुल को मंजूरी

सीएम योगी ने कहा कि हेतापट्टी से सलोरी तक गंगा पर पुल बनेगा, अरैल में भी एक पुल को मंजूरी दी गई है। वाराणसी, प्रयागराज समेत सात जिलों को धार्मिक क्षेत्र की मंजूरी मिली है। प्रयागराज, वाराणसी और आगरा में मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और मुरादाबाद में 10 हजार करोड़ का निवेश का प्रस्ताव पास हुआ है।

 

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के लिए बांड होंगे जारी

सीएम योगी ने कहा कि अब तक संगम में 9.25 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई है। प्रयागराज नगर निगम प्रयागराज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के लिए बांड जारी करेगा।

मेडिकल कॉलेज और आईटीआई किए जाएंगे स्थापित

सीएम योगी ने बताया कि केजीएमयू सेंटर को मेडिकल कॉलेज के रूप में स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। तीन जिलों, हाथरस, कासगंज और बागपत में तीन नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। 62 आईटीआई, 5 नवप्रवर्तन, आविष्कार एवं प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना होगी।

तीन नगर निगम के बॉन्ड होंगे जारी

केबिनेट बैठक के दौरान सीएम योगी ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश के तीन नगर निगम प्रयागराज, आगरा और वाराणसी के बॉन्ड जारी किए जाएंगे। इस फैसले से इन नगर निगमों को वित्तीय मजबूती मिलेगी और शहरों के विकास कार्यों में तेजी आएगी।

तीन नए जिलों में निर्मित होंगे मेडिकल कॉलेज

सीएम योगी ने घोषणा करते हुए बताया कि तीन नए जिलों – बागपत, हाथरस और कासगंज में मेडिकल कॉलेज निर्मित किए जाएंगे, जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार होगा और स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

नए सिरे से बनेगी एयरोस्पेस और डिफेंस से संबंधिक पॉलिसी

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की एयरोस्पेस और डिफेंस से संबंधित जो पॉलिसी है उसे 2018 में हमारी सरकार द्वारा बनाया गया था। इस पॉलिसी के 5 साल पूर्ण हो चुके हैं। अब उसको नए सिरे से बनाने की व्यवस्था की गई है।

बैठक पर अखिलेश का हमला

प्रयागराज में हुई उत्तर प्रदेश कैबिनट बैठक पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि कुंभ और प्रयागराज वो स्थान नहीं है जहां पर राजनीतिक कार्यक्रम और फैसले लिए जाएं। कैबिनेट राजनीतिक है और कुंभ के स्थान पर कैबिनेट बैठक करना राजनीतिक है। हम में से बहुत से लोग हैं जो गंगा स्नान कर आए होंगे और तस्वीर भी नहीं डाली होगी।

 

Prayagrajgaurav

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!