ग्रामीण जागृति शिक्षा समिति की ओर से भंडारे का हुआ आयोजन
मौनी अमावस्या स्नान पर आने वाले श्रद्धालुओं की मदद को उमड़े समाजसेवी

प्रयागराज। दूरदराज से मौनी अमावस्या पर स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं की मदद के लिए शहर के लोग श्रद्धाभाव के साथ उमड़ पड़े।
ग्रामीण जागृति शिक्षा समिति की ओर से मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर अरैल स्थित सेक्टर 23 संकट मोचन लोअर मार्ग पर पूरे दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। संस्था अध्यक्ष विनोद कुमारी पाण्डेय ने भंडारा में शामिल होकर कार्यकताओं का हौसला बढ़ाया। नरेंद्र त्रिपाठी, मिथिलेश त्रिपाठी,नागेंद्र पाण्डेय, पूनम त्रिपाठी, अमित शुक्ल,रीना मिश्र, अमित पाण्डेय,अमिता पाण्डेय, रश्मि शुक्ल,रामसुंदर शास्त्री,सीपी सिंह सहित अन्य लोगों का भंडारा में सहयोग रहा। अध्यक्ष विनोद कुमारी पाण्डेय ने कहा कि प्रतिवर्ष समिति द्वारा मौनी अमावस्या, बसन्त पंचमी व मकर संक्रांति पर संस्था द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन होता है। जिससे हजारो लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं।
●हलवा का नाश्ता,खिचड़ी व पूड़ी सब्जी का हुआ वितरण
समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए चलाए जा रहे भंडारा में अलग-अलग व्यंजन लोगों को परोसी जा रही थीं। इसमें मौनी अमावस्या की पूर्व संध्या पर खिचड़ी वितरित किया गया।इसके बाद अगले दिन सुबह से ही जहां लोगों को हलवा का नाश्ता दिया गया।इसके बाद पूड़ी, सब्जी, दमालू का वितरण किया गया। यहां सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी थी। लोगों को पूड़ी, सब्जी, दमालू भंडारा के प्रसाद के रूप में वितरित किया जा रहा था। देर शाम तक अनवरत भंडारा चालू रहा।
फ़ोटो- श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित करते समिति के लोग