LIVE TVउत्तर प्रदेशप्रयागराजब्रेकिंग न्यूज़

विद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह में छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी

प्रयागराज। विकास खण्ड कौंधियारा क्षेत्र के चंद्रशेखर तिवारी हाई स्कूल पडोखरा में सोमवार को बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजन महोत्सव वैदिक मंत्रोचार के सहित आचार्य की मौजूदगी में विद्या की देवी सरस्वती मां की प्रतिमा स्थापित कर के बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इसके पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह भी बड़े धूमधाम से आयोजित हुआ।जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करके अपने-अपने हुनरों का आकर्षक रूप से कला कौशल दिखा कर खूब वाहवाही लूटी । प्रतिभागी कलाकारों की ओर से सरस्वती वंदना ,स्वागत गीत ,देवी गीत, राष्ट्रीय गीत ,भक्ति गीत, नाटक ,कौव्वाली ,एकांकी, नृत्य गीत , प्रहसन, दहेज गीत , नशा मुक्ति आदि प्रस्तुत करके दर्शक जनों को मंत्रमुग्ध किए रही । वहीं लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से प्रतिभागी कलाकारों का उत्साहवर्धन करते रहे। वही समारोह में मौजूद रहे शिक्षक व कवि संतोष शुक्ल समर्थ ने अपने गीतों के माध्यम से बच्चों को संस्कार युक्त प्रेरणा गीत प्रस्तुत करके बच्चों का उत्साह वर्धनकिया। समारोह का शुभारंभ सरस्वती मां की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ हुआ। विद्यालय के प्रबंधक अनुराग शुक्ल मोनू व प्रधानाचार्य श्याम सुंदर त्रिपाठी की ओर से समारोह में आए हुए सभी अतिथियों के प्रति स्वागत भाषण करते हुए सभी के प्रति आभार जताया गया। उन्होंने कार्यक्रम मे अव्वल रहे सभी प्रतिभागियो को पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बेनीपुर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अश्वनी कुमार तिवारी ने किया। और संचालन विद्यालय के शिक्षक आशुतोष त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर बेनीपुर कॉलेज के प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार तिवारी, जनसेवक गोरेलाल तिवारी, अधिवक्ता प्रकाश नारायण द्विवेदी, त्रिवेणी प्रसाद मिश्र, प्रमोद सिंह , लालता प्रसाद मिश्र, कौशलेश प्रसाद पांडेय , सुनील कुमार पांडेय, इंद्रजीत पटेल , बृजेश त्रिपाठी , शशिकांत पटेल, संजय तिवारी सहित आदि लोग मौजूद रहे ।

Prayagrajgaurav

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!