ग्रामीण जागृति शिक्षा समिति द्वारा भंडारे का हुआ आयोजन
वसंत पंचमी पर हजारों श्रद्धालुओं को वितरित किया प्रसाद

प्रयागराज। सोमवार को वसंत पंचमी के उपलक्ष्य में ग्रामीण जागृति शिक्षा समिति पीड़ी कौंधियारा द्वारा सामाजिक कार्यकर्ताओं की सहभागिता से श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया। प्रसाद वितरण के बाद भंडारा करवाया गया।भण्डारे में पूड़ी सब्जी ,चाय,बिस्किट एवं तहरी का वितरण किया गया। समिति अध्यक्ष विनोद कुमारी पाण्डेय ने बताया कि वसंत पंचमी पर यहां प्रतिवर्ष श्रद्धालुओं द्वारा पूजन कर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। सुबह शुरू हुआ भंडारा शाम तक अनवरत चलता रहता है।भंडारे के दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
आयोजन कर्ता में प्रमुख रूप से छवि राजी देवी,नागेंद्र प्रसाद पाण्डेय, बिंदु शुक्ल,शिवानन्द पाण्डेय,रीना मिश्र,पीयूष मिश्र,अमित पाण्डेय, अमित शुक्ल,रश्मि शुक्ल,मंसूरा पाण्डेय,संगीता मिश्रा,अमिता पाण्डेय,डीके सिंह,रामसुंदर, सीपी सिंह सहित तमाम लोग सम्मिलित रहे।
फ़ोटो- ग्रामीण जागृति शिक्षा समिति द्वारा श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया