LIVE TVउत्तर प्रदेशप्रयागराजब्रेकिंग न्यूज़महा कुम्भनगर

प्रयागराज में युवाओं द्वारा श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का हुआ आयोजन

हजारों श्रद्धालुओं को लाभान्वित करने का प्रयास जारी - डॉ वाचस्पति

प्रयागराज। महाकुंभ मेला 2025 प्रयागराज में श्रद्धालुओं के लिए भोजन भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में भक्त जनों ने प्रसाद ग्रहण किया।
मंगलवार को सेहुंडा नहर पर युवाओं द्वारा महाकुंभ प्रयागराज से वापस लौट रहे श्रद्धालुओं को रोक रोक भोजन कराया गया। बता दें कि महाकुंभ प्रयागराज में अत्याधिक भीड़ को देखते हुए प्रसाशन ने लोगों से अपील की है कि जो जहां है वही से अपने घर लौट जाए, लेकिन घर से निकले लोग लौटना नहीं चाहते जिसको देखते हुए समाजसेवियों ने जगह जगह गाड़ियों को रोक रोक कर भव्य स्वागत किया और प्रसाद रूपी भोजन कराया।
भंडारे में पहुंचे विधायक बारा डॉ वाचस्पति ने लोगों की काफी सराहना की और कहा कि युवाओं द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है। यह बहुत ही पुनीत अवसर है की 144 वर्ष के पश्चात महाकुंभ में ऐसी सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है। पूरे विश्व के कल्याण की कामना करते हुए सभी को महाकुंभ की बधाई दिया।
कार्यक्रम के दौरान राजेश कुमार केसरवानी, रामायण प्रसाद, शिव मोहन पाल, दिनेश यादव, रावेंद्र तिवारी चामू, राकेश कुशवाहा, माजिद अहमद, जितेंद्र पाल, कमलेश सेठ, नीरज बिन्द, राहुल पाल, राजू कुशवाहा, जीतू बिन्द, मोनू यादव, नारायण सहित दर्जनों लोगों ने सहयोग किया।
उक्त जानकारी बारा विधायक मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी ने दी।

Prayagrajgaurav

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!