ग्रामीण और वंचितों को कैंसर के प्रति जागरूक बनाना ही संस्थान का उद्देश्य – डॉ अखिलेश द्विवेदी
अनिकेत स्माइल फाउंडेशन द्वारा कैंसर जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

प्रयागराज । मेला क्षेत्र के सेक्टर 06 में रविवार को अनिकेत स्माइल फाउंडेशन प्रयागराज द्वारा कैंसर जागरूकता एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। संस्थान के संस्थापक डॉ अखिलेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि कैंसर के प्रति जागरूकता कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है। जिनमें सैकड़ों लोगों ने नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने कैंसर की शुरुआती पहचान, बचाव और उपचार के संबंध में जागरूकता फैलायी। साथ ही शुगर, ब्लड प्रेशर और अन्य स्वास्थ्य जांच भी की गई।उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण और वंचित समुदायों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना और उन्हें समय पर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराना है। शिविर के दौरान महिलाओं, मरीजों और समाजसेवियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति देखी गई।
आयोजकों ने उम्मीद जताई कि इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में भी चलते रहेंगे।ताकि अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। जागरूकता कार्यक्रम के पश्चात अनिकेत स्माइल फाउंडेशन प्रयागराज द्वारा विशाल भंडारे का भी आयोजन किया । जिसमें हजारों लोगों को भंडारा व प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेंद्र कुमार मिश्रा प्रबंधक मोती लाल नेहरू पी जी कॉलेज प्रयागराज, डॉ अशोक पाण्डेय एसोसिएट प्रोफेसर इविंग क्रिश्चियन पी जी कॉलेज प्रयागराज, डॉ रीना पाण्डेय असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ विजय गुप्ता असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ अखिलेश कुमार द्विवेदी संस्थापक अनिकेत स्माइल फाउंडेशन प्रयागराज, डॉ विक्रम शुक्ल, असिस्टेंट प्रोफेसर , डॉ एकता चतुर्वेदी, प्रबंध निदेशक, अनिल मिश्रा , कोषाध्यक्ष सहित कई लोग शामिल हुए।