LIVE TVउत्तर प्रदेशप्रयागराजब्रेकिंग न्यूज़

आगामी शिक्षक और स्नातक की सभी सीटों पर शिक्षक महासंघ को होगा उम्मीदवार- दिनेश शर्मा

इलाहाबाद झांसी स्नातक सीट पर सुरेश त्रिपाठी के नाम पर शिक्षकों ने जताई सहमति

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ द्वारा रविवार को कर्नलगंज इंटर कॉलेज के मैदान में होली मिलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक महासंघ के दोनों प्रमुख घटकों उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ तथा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ से जुड़े हुए शिक्षकों के साथ-साथ राजकीय शिक्षक संघ ,सीनियर बेसिक शिक्षक संघ स्व वित्तपोषित विद्यालय महासंघ से जुड़े हुए लगभग डेढ़ हजार शिक्षकों के साथ-साथ अनेक समाजसेवियों ,ग्राम प्रधानों, कर्मचारिओं ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षक महासंघ व उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघकार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षक महासंघ व उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा रहे तथा अध्यक्षता माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष व निवर्तमान एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम के मंच पर एजी संघ के अध्यक्ष सुभाष चंद्र पाण्डेय, प्रयागराज की पूर्व सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी हाई कोर्ट बार के पूर्व अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह , संजीव वाचपेयी, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे सभी आगंतुकों का स्वागत उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ प्रयागराज के अध्यक्ष अनुज कुमार पाण्डेय ने किया। अपने उद्बोधन में प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी ने शिक्षकों के प्रति माननीय सुरेश त्रिपाठीउद्बोधन में प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी ने शिक्षकों के प्रति माननीय सुरेश त्रिपाठी और दिनेश शर्मा के संघर्ष को याद करते हुए अपने पिता द्वारा शिक्षकों को दिए जाने वाले सम्मान की चर्चा की उक्त अवसर पर अनुज कुमार पांडे ने कहा की इलाहाबाद झांसी स्नातक से माननीय सुरेश कुमार त्रिपाठी को चुनाव लड़ना चाहिए, जिसका सभी ने मुक्त कंठ से स्वागत किया। मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्बोधन में डॉक्टर दिनेश चंद शर्मा ने कहा कि शिक्षक महासंघ को शिक्षक और स्नातक की सभी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए तथा सुरेश त्रिपाठी जैसा नेता जब सदन में रहता है तो हम सभी संरक्षित रहते हैं , यह न केवल शिक्षकों अपितु सभी बेरोजगारों, नौजवानों, कर्मचारियों की एक प्रमुख आवाज है अपने अध्यक्ष की उद्बोधन में सुरेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षकों ने हमें तीन बार अवसर दिया हमने यथाशक्ति शिक्षकों के साथ-साथ प्रत्येक वर्ग की जो समस्या सामने आई उसको सदन में उठाया तथा एक साफ सुथरा जीवन जिया तथा लगातार संघर्षरत रहा आगे अगर पुनः प्रयागराज झांसी के शिक्षकों, कर्मचारियों ,स्नातकों ,बेरोजगारों ने अवसर दिया तो उनके हक की आवाज उठाता रहूंगा। इस अवसर पर हास्य कवि सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें दिनेश चंद्र पांडे ,नजर इलाहाबादी, संतोष शुक्ला समर्थ ,नीलम त्रिपाठी ,जलाल फूलपुरी ,उमा शुक्ला, बंदना शुक्ला तथा प्रोफेसर राजेंद्र त्रिपाठी रसराज ने उच्च स्तरीय काव्य पाठ द्वारा उपस्थित जनमानस को होली के रंग में सारा बोर कर दिया उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व एमएलसी डॉक्टर प्रमोद कुमार मिश्रा ,प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राधा रमण तिवारी, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री नरेंद्र वर्मा, पूर्व महामंत्री इंद्रासन सिंह , रामेश्वर उपाध्याय संगठन के कौशांबी जनपद के जिला अध्यक्ष चंद्रकांत शुक्ला ,प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव ने सबका आभार व्यक्त किया। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री शिव बहादुर यादव, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री जगदीश प्रसाद ,जिला कोषाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ मनीष तिवारी ,माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष रमेश चंद शुक्ला, पूर्व प्रदेशीय मंत्री कुंज बिहारी मिश्रा, पूर्व जिला अध्यक्ष राम प्रकाश पांडे, राज कर्मचारी सड़क परिषद के जिला अध्यक्ष राज बिरग उपाध्यक्ष श्री राजेश यादव श्री आनंद प्रकाश श्रीवास्तव श्री कौशलेश प्रसाद तिवारी डॉक्टर चंद्रभान शुक्ला श्री सुधीर मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

फ़ोटो- उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ प्रयागराज द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान मौजूद लोग

Prayagrajgaurav

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!