LIVE TVधर्मब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
जिलेभर में सोमवार को मकर संक्रांति का पर्व बड़े ही भक्तिभावना से मनाया गया

प्रयागराज गौरव।सोमवार को प्रयागराज में जगह-जगह खिचड़ी वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए।लोगों ने विभिन्न स्थानों पर खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया।सवेरे मंदिरों में पूजा अर्चना कर दान पुण्य किया गया।कई स्थानों पर असहाय लोगों को गर्म कपड़ों का वितरण भी किया गया। सोमवार को मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर प्रयागराज जनकल्याण चैरीटेबल ट्रस्ट प्रयागराज द्वारा शहर के केपी कॉलेज में खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया।जिसमें माघमेले से स्नान करके आए तीर्थयात्रियों ने प्रसाद ग्रहण कर आयोजन को सफल बनाया।ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि इस तरह के आयोजन कई वर्षों से हो रहे हैं।कार्यक्रम में मुख्य रूप से नागेन्द्र मणि त्रिपाठी,अजय सिंह, राहुल सिंह,योगेंद्र सिंह,भानू सिंह, विकास सिंह,योगेश सिंह, सुभाष,अनुज तिवारी,रिषभ,आयुष, तुषार, नैतिक सहित कई लोग उपस्थित रहे।इस दौरान सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया।