LIVE TVधर्मप्रयागराजब्रेकिंग न्यूज़

सुभाष चंद्र इंटरमीडिएट कॉलेज छीतुपुर में भव्य सुंदरकांड का आयोजन

प्रयागराज गौरव।प्रभु श्री रामलला के श्री विग्रह के श्रीराम-जन्मभूमि पर प्राणप्रतिष्ठा व भव्य मंदिर में विराजमान होने के हर्षोल्लास में अविभूत सुभाष चंद्र इंटरमीडिएट कॉलेज छीतुपुर में आज विद्यालय में पूरे विधिविधान,वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन करके भव्य सुन्दरकाण्ड का संगीतमय पाठ, श्रद्धापूर्वक मिलकर किया गया।मुख्य यजमान विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ ओम प्रकाश मिश्र एवं योगेश त्रिपाठी रहे आचार्य डॉ जनेश्वर मिश्र एवं दूबे जी ने पूरे विधि-विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के द्वारा पूजन अर्चन कराया।इस अवसर पर बलापुर एवं विद्यालय की मंडली द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ तत्पश्चात हवन एवं भगवान राम एवं हनुमान जी की आरती से कार्यक्रम की पूर्णाहुति हुई इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य हरेंद्र लाल सरोज ,डॉक्टर हिमांशु शुक्ला, श्रीमती श्वेता दुबे,विनोद कुमार,ओम राज सिंह,जय प्रकाश,धर्मेंद्र,अजय यादव,सुभाष कनौजिया,शीतला प्रसाद नितेन्द्र ,मनीष मिश्र, एवं राजेंद्र पटेल आदि उपस्थित रहे।

Prayagrajgaurav

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!