प्रयागराज
सर्द हवाओं से जूझ रहा है पूरा इलाका,खून जमा देने वाली ठंड से लोग बेहाल

प्रयागराज गौरव।जम्मू कश्मीर से आ रही बर्फीली हवाओं से इन दिनों पूरा यमुनापार ठंड से कांप रहा है।शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। प्रयागराज में दिनभर चली सर्द हवाओं से सर्दी का सितम जारी रहा। सर्द हवा ने धूप को बेअसर कर दिया है। जिससे आदमी के साथ पशु,पक्षी भी बेहाल देखे जा रहे हैं।
वेदर स्टेशन घूरपुर के मौसम विज्ञानियों की मानें तो मौसम विभाग ने अगले 2 दिन तक कड़ाके की सर्दी का अलर्ट जारी किया है। जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं है। इस कारण उत्तरी हवा क्षोभ पूरे जिले तक जा रही है, जिससे पूरा वातावरण ठंडा हो गया है, इसी के वजह से दिन व रात में खून जमा देने वाली सर्दी पड़ रही है।फिलहाल अस्त-व्यस्त जीवन के बीच लोग आग के सहारे अपने दिनचर्या काट रहे हैं।